Sadulpur News: वयोवृद्ध तपस्वी श्यामसुखा का पारणा संपन्न : महिला मंडल ने निभाई भागीदारी

Published On: July 31, 2025
Follow Us
---Advertisement---

Sadulpur News: सादुलपुर – इस वर्ष के चातुर्मास के प्रथम तपस्वी 78 वर्षीय श्रावक दुलीचंद श्यामसुखा का पारणा कार्यक्रम गुरुवार को जैन परंपरा के अनुसार संपन्न हुआ। राजगढ़ की नाहटा हवेली में हुए उक्त कार्यक्रम में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं पहुंचे। सभी ने तप अनुमोदना के साथ पारणा कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। राजगढ़ तेरापंथ महिला मंडल की सदस्याओं ने पारणे से पूर्व तप अधिष्ठात्री शासन माता गीत और तप गीतिकाओं तथा जैन तपस्या ढालों की प्रस्तुतियां दी।Sadulpur News

Registry Stopped in Haryana: 3 अगस्त तक नहीं होंगी रजिस्ट्रियाँ, हरियाणा में 4 अगस्त से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट


जैन धर्म पद्धति से प्रतिवर्ष कठोर तपस्या करने वाले दुलीचंद श्यामसुखा ने इस बार 19 दिवसीय उपवास एकान्त रूप में सम्पन्न किया है। इससे पहले वह 18 दिवसों तक के उपवास संपर्क कर चुके हैं। यह एक दिवसीय उपवास से 18 दिवसीय तप की लड़ी के अलावा यह 33 दिवसीय मास खमण तपस्या भी संपन्न कर चुके हैं। कोलकाता से आए हुए भूपेन्द्र एवं सोनिया श्यामसुखा तथा हंसराज बैद के साथ राजगढ़ तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष रेखा मुसरत, पूर्व अध्यक्ष सरोज जैन आदि ने पारणा रस्म सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर महिला मंडल की ओर से श्यामसुखा का अभिनंदन भी किया गया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री रामलाल छाजेड़ सहित सुमन जैन, सुमन मुसरफ़, संजू सुराणा, अभिषेक सरावगी, अशोक श्यामसुखा, नथमल हीरावत, नन्दकुमार दाहिमा, पीयूष सुराणा, पवन एवं उम्मेद मुसरफ आदि इस मौके पर उपस्थित रहे।Sadulpur News

(राजस्थान टाइम्स न्यूज़ राजस्थान की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए नीले रंग पर क्लिक करें)

Skyview Team

Skyview

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment