Rajasthan Roadways Free Bus Service: राजस्थान होने वाली RPSC EXAM आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा होने वाली है जो की 7 से 12 सितंबर तक चलेगी ये परीक्षा करीब जिले में लगभग 48 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में जिले में करीब 98 हजार से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होनेवाले है। परीक्षा यह दो पारियों में होने वाली है । ये परीक्षा छह दिन तक चलने वाली है इस बार परीक्षा विषयों के समूह के आधार पर परीक्षा कराई जाएगी।

Rajasthan Roadways Free Bus Service | राजस्थान रोडवेज में 10 दिन बसों में फ्री सफर
आप की जानकारी के लिए बता दे की ये वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2,129 पदों के लिए होनेवाली है। इसमें सर्वाधिक पद गणित विषय के हैं। इस में सबसे कम पद उर्दू विषय के हैं। इस परीक्षा की तैयारियों को लेकर के प्रशासन तैयारि में जुटा हुआ है। इस परीक्षा के लिए उमीदवारो के एडमिट कार्ड एग्जाम से लगभग 3-4 दिन पहले आधिकारिक साइट वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड होंगे। सभी अभ्यर्थी अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज कर के अशनी से डाउनलोड कर सकेंगे।Rajasthan Roadways Free Bus Service
सभी स्टूडेंट्स को मिलेगी 10 दिन की छूट
आप को बता दे की राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा की दिनांक से पहले और बाद में 02 दिवस तक की निःशुल्क यानि फ्री यात्रा राजस्थान राज्य की सीमा में निगम की वाहनों में निवास स्थान,कोचिंग स्थान,तैयारी स्थल के शहर और गांव से लेकर के परीक्षा केन्द्र के शहर तक की छूट मिलेगी. आप को बता दे की पहले परीक्षार्थियों को निवास स्थान से जिले से परीक्षा स्थान जिले तक ही निःशुल्क यात्रा करने हेतु छूट दी जाती थी.Rajasthan Roadways Free Bus Service
एडमिट कार्ड के साथ में फोटो युक्त आईडी ले जाना जरूरी
रोडवेज के महाप्रबन्ध निदेशक ने बताया है कि सभी प्रतियोगी इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था कर दी गई है. इसमें आप आवश्यकतानुसार स्थाई और अस्थाई बस स्टैण्ड/ज्यादा बसों की व्यवस्था, बसों की मेन्टीनेन्स, बुकिंग विण्डो एवं चालक व परिचालकों की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये पाबन्द किया गया है. इस परीक्षार्थी में निःशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रवेश पत्र के साथ साथ एक फोटो युक्त आईडी के आधार पर आप परीक्षा के दो दिन पहले और दो दिवस बाद तक ले सकेंगे.
रोडवेज की इस सौगात से युवाओं में उत्साह
राज्य की इस मुफ्त यात्रा की सुविधा ने न केवल अभ्यर्थियों के चेहरों पर ख़ुशी ला दी है, बल्कि सभी अभ्यर्थियों को उनके खर्चे को भी कम कर दिए हैं। रोडवेज की इस पहल से उन सभी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो दूर-दराज के इलाकों से यह परीक्षा देने आ रहे हैं।Rajasthan Roadways Free Bus Service













