Pitru Paksha special train: 7 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है जिसका समापन 21 सितंबर को होगा। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग पिंडदान के लिए बिहार के गया जी जाते हैं और इस अवसर पर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है।
भोपाल मंडल से भी बड़ी संख्या में लोग गया जाते हैं। ऐसे में यात्रियों के भीड़ को कम करने के लिए और यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने मध्य प्रदेश से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पितृपक्ष के अवसर पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से गया जी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से 18 स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएगी, जो की अलग-अलग स्टेशनों से होते हुए गया पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पितृपक्ष में पिंडदान के लिए प्रमुख धार्मिक स्थल को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा यात्रियों को दी जा रही है।
नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम ऐप या www.enquiry.indianrail.gov.in पर आप ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं।
6 फेरें में चलेगी स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 01661 आरकेएमपी-गया-आरकेएमपी स्पेशल ट्रेन 7, 12 और 17 सितंबर को दोपहर 1:20 बजे रानी कमलापति से चलकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे गया पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 01662 आरकेएमपी-गया-आरकेएमपी स्पेशल ट्रेन 10, 15 और 20 सितंबर को दोपहर 2:15 बजे गया से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर मिलेगा हाल्ट
आरकेएमपी-गया-आरकेएमपी स्पेशल ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निकलकर भोपाल जंक्शन, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, सतना, प्रयागराज छिक्की और मिर्जापुर जैसे कई अन्य स्टेशनों से होते हुए गया जंक्शन पहुंचेगी.
जानें कितना होगा किराया
आरकेएमपी-गया-आरकेएमपी स्पेशल ट्रेन के किराए की बात कर तो स्लीपर का किराया 645 रुपए रहेगा. साथ ही 3 टियर एसी कोच का किराया 1710 रुपए तो वहीं 2 टियर एसी कोच का किराया 2335 रुपए रखा गया