Toll Plaza: अब टोल प्लाज़ा पर नहीं लगेगी लाइन! बिना रुके कटेगा टोल, शुरू हो रहा नया सिस्टम

Published On: September 2, 2025
Follow Us
Toll Plaza
---Advertisement---

Toll Plaza: नई दिल्ली: हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब टोल प्लाज़ा पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने की झंझट खत्म होने वाली है। केंद्र सरकार ने मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोल सिस्टम को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद बिना रुके टोल कट जाएगा। यह बदलाव देशभर के टोल कलेक्शन सिस्टम में क्रांतिकारी साबित होगा।

कहां से होगी शुरुआत?

Toll Plaza: इस आधुनिक तकनीक की शुरुआत गुजरात के चोर्यासी टोल प्लाज़ा से होगी। यह देश का पहला “बाधा मुक्त टोल प्लाज़ा” बनने जा रहा है, जहां वाहन बिना रुके गुजर सकेंगे और उनका टोल अपने-आप कट जाएगा।

जानें कैसे काम करेगा नया सिस्टम

इस नए सिस्टम में गाड़ियों को रुकने की कोई जरूरत नहीं होगी। फास्टैग, हाई-टेक कैमरे (ANPR), सेंसर और ऑटोमैटिक रीडर्स की मदद से वाहन की पहचान होगी और टोल सीधा फास्टैग से कट जाएगा। जैसे ही वाहन टोल ज़ोन में पहुंचेगा, उसकी नंबर प्लेट स्कैन होगी और भुगतान स्वतः पूरा हो जाएगा।

2025-26 से इन हाईवे पर लागू होगा सिस्टम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की योजना है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 से 25 राष्ट्रीय राजमार्गों पर यह तकनीक लागू कर दी जाएगी। इससे न केवल टोल कलेक्शन तेज और पारदर्शी होगा, बल्कि यात्रियों को बिना रुके सफर करने का अनुभव भी मिलेगा।

चोर्यासी टोल बना देश का पहला

इस प्रोजेक्ट के लिए गुजरात का चोर्यासी टोल प्लाज़ा सबसे पहले चुना गया है। यहां इसे लागू करने के लिए भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड और ICICI बैंक के बीच समझौता भी हो चुका है।Toll Plaza

Delhi Metro: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! 7 नए स्टेशन पर दौड़ेगी छोटी मेट्रो, जानें कहां-कहां रुकेंगी

Skyview Team

Skyview

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment