Haryana: हरियाणा सरकार नेहरियाणा में सभी लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चला हुई है। लेकिन क्या आप इस सभी योजनओ को जानते है हरियाणा की इन सभी योजनाओं के तहत किस किस को कितने पैसे मिलते है। तो आइए आज इन सभी योजनओ के बारे में जानते है इन सभी योजनाओ का कैसे उठायें लाभ।

हरियाणा सरकार द्वारा पैसे लेने वाली हरियाणा (Schemes)
- PM किसान योजना – ₹6000 प्रति वर्ष
- आयुष्मान कार्ड योजना – 5 लाख प्रति परिवार सदस्य
- अंबेडकर स्कालरशिप योजना 10th और 12th –
₹8000-₹12000 - छात्तरवर्ती कॉलेज Scholarship योजना
₹2000 से Total फीस - घर के मुखिया (BPL)से मृत्यु उपरांत ₹20,000
- सक्षम युवा बेरोजगार भता योजना से – ₹1200- ₹3500
- विवाह शगुन योजना सभी जाति के लिए –
₹ 21000 से ₹71000 - आपकी बेटी हमारी बेटी योजना- इस योजना से ₹21000 पर 18 साल तक चक्रवती ब्याज
- लेबर कार्ड योजना – से आप
पुरुष को ₹13000
महिला को ₹18100 लेबर के पुत्र की शादी ₹21,000 लड़की की शादी ₹1,01,000
लेबर के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा ₹8000 से लेकर ₹15000 तक
- Intercaste Marriage में आप को ₹2,50,000 मिल सकते है
- सड़क दुर्घटना में आप को 1.5 लाख का इलाज मुफ़्त मिलता है
- परिवार में मृत्यु या Handicapped (दीन दयाल योजना में ) होने पर 2 से 5 लाख
- HAPPY कार्ड योजना – 1000 km फ्री सफर
- गैस सब्सिडी – ₹ 500 में गैस सिलिंडर मिलता है
- महिला लाडो योजना (जल्द ही शुरू)-₹2100 प्रति महीना मिलगे
- 60% अंगरोग पर आप को ₹3000 पेंशन
Unmarried योजना पर ₹3000 पेंशन
Widower /Widow योजना में ₹3000 पेंशन
Destitute Women(पति का घर छोड़ देना या गुमशुदा होजाना ) पर ₹3000 पेंशन
दिव्यांग (Handicapped )60% पर आप को ₹3000 पेंशन
पिता के मृत्यु पर बच्चों की आधी पेंशन (21 वर्ष ) होने तक
बोन्ने योजना Dwarf )₹3000 पेंशन
किन्नर (हिजड़ा )इस योजना में ₹3000 पेंशन
स्कूल ना जाने वाले हैंडीकेप बच्चे को ₹3000 पेंशन
Acid Attack Girls और महिला को ₹3000 पेंशन
घर में लड़का ना होने पर (माँ की 45 वर्ष उम्र होने के बाद ) ₹3000 पेंशन
बुढ़ापा (60 वर्ष के बाद )₹3000 पेंशन
कैंसर की Stage 3 या 4 पर आप को ₹3000 पेंशन मिलती है









