Sadulpur News: राजगढ़ में शानदार आगाज हुआ गणेश महोत्सव का : शुक्रवार रात्रि तक चलेंगे कार्यक्रम

Published On: August 27, 2025
Follow Us
Sadulpur News:
---Advertisement---

Sadulpur News: सादुलपुर – गौ सेवा प्रभात फेरी कीर्तन मंडल द्वारा आयोजित गणेश उत्सव का बुधवार को शानदार आगाज हुआ। सिद्धपीठ थान मठूई धाम के महन्त निर्मल नाथ महाराज, ढंढाल शेरा बिशननाथ आश्रम के संत संपत नाथ तथा विधायक मनोज न्यांगली के नेतृत्व में तृतीय वार्षिक गणेश शोभायात्रा निकाली गई। उससे पहले नए श्याम मंदिर में पंडित योगेंद्र शास्त्री और अन्य पंडित जनों ने गणेश प्रतिमा का विधिवत शास्त्रीय पूजन किया। Sadulpur News

सन्तों एवं विधायक के साथ साथ मंडल के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, मंत्री रमाकांत शर्मा और संरक्षक राजेश बैरासरिया ने पूजन करवाया। ततपश्चात शोभायात्रा आरंभ हुई जिसमें हरे रंग की साड़ियां पहने और मंगल कलश लिए बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। बैंड बाजे और डीजे के साथ भजन गीतों के मध्य शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई अग्रसेन भवन पहुंची जहां पर प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालूओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।Sadulpur News

शोभायात्रा में श्याम परिवार सेवा समिति के प्रमुख मनोज ढिगारले वाला एवं ज्योति सरावगी सहित लखन अग्रवाल, पीयूष सुराणा, संजय सैनी, गायक मधुसूदन शर्मा आदि की भी भागीदारी रही। मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि यह गणेश महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा तथा शनिवार को प्रातः प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए ले जाया जाएगा। गुरुवार और शुक्रवार को की रात्रि को भी जाने-माने भजन गायको के द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके साथ ही सुबह शाम सामूहिक पूजन होगा एवं दिनभर गणेश आराधना के कार्यक्रम अग्रसेन भवन में चलेंगे।Sadulpur News

Skyview Team

Skyview

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment