Churu News: सादुलपुर – चूरू जिला अरबन कोऑपरेटिव बैंक की जिला मुख्यालय चूरू पर भी इसी वित्तिय वर्ष में शाखा खोल दी जाएगी। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है। यह बात बैंक चेयरमैन राहूल पारीक ने शनिवार को आयोजित शेयरधारकों की आम बैठक में कहीं। मित्तल कम्युनिटी सेंटर में बैंक की 38वीं आम सभा में बड़ी संख्या में शेयरधारक शामिल हुए, जिन्होंने बैंक की प्रगति पर प्रसन्नता जताई। अध्यक्ष पारीक ने कहा कि यह बैंक सहकारिता सेवा भावना से 55 साल पहले मात्र 39 हजार रुपए की राशि से स्थापित की गई थी। आज यह सहकारिता का प्रतिरूप बन चुकी है तथा इसकी दो शाखाएं काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बैंक चुनाव ओर सुव्यवस्थित करवाए जाने के लिए वार्ड सीमाओं का भी निर्धारण किया जा रहा है।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद चांवरिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस साल में बैंक का व्यवसाय 105 करोड रुपए से भी ज्यादा का हो गया है तथा शुद्ध लाभ 31-35 लाख रुपए दर्ज किया गया है। बैंक की कुल नेटवर्क 620 करोड रुपए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक में मोबाइल बैंकिंग शुरू हो चुकी है तथा यूपीआई सिस्टम भी 30 अगस्त तक विधिवत चालू हो जाएगा। कार्यक्रम में बैंक के मनोनीत निदेशक सत्यनारायण सैनी वराजेन्द्र पटीर, राज्य सरकार द्वारा मनोनीत लोक अभियोजक एडवोकेट सुनील जांगिड़ और महेश अग्रवाल के साथ-साथ वर्तमान तथा पुराने निदेशक मंडल सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बैंक की ओर से लोकेन्द्र पांडिया, सत्यनारायण सैनी, महावीर सिंह बीका तथा उपाध्यक्ष रामकृष्ण बैरासरिया ने भी विचार व्यक्त किया। संस्थापक सदस्य मंगतू राम मोहता, अंशधारक हेमंत सरावगी, उम्मेद पारीक, श्याम जैन आदि ने सुझाव देते हुए हाउस लोन, एनपीए और चुनाव के दौरान मतगणना की सुचारू व्यवस्था से के संबंध में विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन पटीर ने किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुश लगाने की प्रेरणा के साथ सभी लोगों को जूट के थैले भेंट किए गए। अध्यक्ष राहुल पारीक ने सभी से अपील की कि इन थैलों को दैनिक उपयोग में लेकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने करने का प्रयास करें।