स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने पिछले साल सितंबर में ही अपनी ’14टी सीरीज’ को लॉन्च किया था। वही अब शाओमी कंपनी इसकी नेक्स्ट जेनरेशन को Xiaomi 15T series मारकेट में लाने की तैयारी में जुटी हुई है। कंपनी ने अनाउंस भी कर दिया है कि आने वाली इस 24 सितंबर को नया स्मार्टफोन शाओमी 15टी सीरीज पेश कर दी जाएगी। यह एक ग्लोबल लॉन्च होगी जिसके तहत दो नये और पावरफुल स्मार्टफोन को यानि की Xiaomi 15T और 15T Pro स्मार्टफोन को लाया जाएगा। स्मार्टफोन की लॉन्च और डिटेल सहित इन अपकमिंग स्मार्टफोनस से जुड़ी लीक्ड जानकारी आप आगे देखे सकते हैं।

शाओमी 15टी और 15टी प्रो इस साल की 24 सितंबर को लॉन्च होंगे। बता दे की कंपनी ने हालांकि इस सीरीज में शामिल होने वाले अपने स्मार्टफोंस के नाम से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है लेकिन इस बात की पूरी की पूरी उम्मीद है कि कंपनी 15T और 15T Pro स्मार्टफोन को लेकर आएगी। बीते कुछ दिनों इन दोनों ही मॉडल्स की कीमत भी इंटरनेट पर लीक हुई थी इस क्लिक के अनुसार शाओमी 15टी €649 यूरो यानी तकरीबन 67,000 रुपये में इस को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi 15T and 15T Pro Camera
आप को बता दे की इस लीक के अनुसार शाओमी 15टी प्रो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर आप को 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और वही 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस देखने को मिल सकता है।
Xiaomi 15T and 15T Pro Battery
इस में पावर बैकअप के लिए शाओमी 5जी फ़ोन में 5,500एमएएच से लैस कर बाजार में पेश किया जा सकता है। शाओमी 15टी प्रो स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इस शाओमी 15टी स्पार्टफोने में आप को 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक और वही 15टी प्रो को 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल सकता है
Xiaomi 15T and 15T Pro Processor
इन स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस पावर के बारे में बात करें तो लीक के असुसार शाओमी 15 सीरीज को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ पेश किए जाने की बात सामने आई है।आप को बता दे की Xiaomi 15T को डाइमेंसिटी 8400 प्रोसेसर पर और 15T Pro को डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसर के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन पिछली वाली जेनरेशन से अपग्रेड किए गए हैं। गौरतलब ये भी है कि शाओमी 14टी को डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा और वही 14टी प्रो समर्टफोन को डाइमेंसिटी 9300+ पर आने की उम्मीद है ।
Xiaomi 15T and 15T Pro Price In India
Xiaomi 15T और 15T Pro इस साल 24 सितंबर को जर्मनी में लॉन्च किया जायेगा । ये दोनों ही स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कब अनाउंस होंगे या नहीं होंगे अगर होंगे तो कब होंगे इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है।आप को बात दे की Xiaomi के 60 से 70 हजार की रेंज में इस वक्त भारतीय बाजार में Xiaomi 15 और दूसरा OnePlus 13 ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हें कंसीडर किया जा सकता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करते हैं जिनका AnTuTu score क्रमश: 24,31,158 और 26,89,625 आ चुका है।
केंद्र सरकार ने नए Ring Road को दी मंजूरी, 8 हजार करोड़ आएगी लागत











