KHATUSHYAMJI AND SALASAR TEMPLE Big Update : सीकर/चूरू: सात सितंबर 2025 को लगने वाले पूर्ण चंद्रग्रहण के चलते राजस्थान के दो बड़े मंदिरों—सीकर स्थित खाटूश्यामजी मंदिर और चूरू के सालासर बालाजी मंदिर—को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। अगर आप भी दर्शन की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह बड़ी खबर है।
KHATUSHYAMJI AND SALASAR UPDATE
क्यों बंद रहते हैं मंदिर ग्रहण के दौरान?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के समय वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है। इसी वजह से इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और ग्रहण खत्म होने के बाद शुद्धिकरण व विशेष पूजा के बाद ही पट खोले जाते हैं।
2025 का अंतिम चंद्रग्रहण
ज्योतिषाचार्य दीपक शर्मा के मुताबिक, 7 सितंबर को वर्ष 2025 का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा। यह ग्रहण करीब 82 मिनट तक रहेगा।
खाटूश्यामजी मंदिर कब बंद और कब खुलेगा?
-
मंदिर के कपाट 6 सितंबर रात 10:00 बजे से बंद कर दिए जाएंगे।
-
8 सितंबर की शाम 5:00 बजे से भक्तों के लिए पट खोले जाएंगे।
-
पट खुलने से पहले बाबा श्याम का विशेष स्नान और श्रृंगार होगा।
सालासर बालाजी मंदिर कब बंद और कब खुलेगा?
-
भक्त 7 सितंबर को दोपहर 12:50 बजे तक ही दर्शन कर पाएंगे।
-
इसके बाद मंदिर के पट बंद हो जाएंगे और ग्रहण समाप्ति के बाद शुद्धिकरण किया जाएगा।
-
मंदिर 8 सितंबर सुबह 6:30 बजे से दोबारा खुल जाएगा।KHATUSHYAMJI AND SALASAR
यानी श्रद्धालुओं को 7 सितंबर को धैर्य रखना होगा और 8 सितंबर को ही बाबा श्याम व सालासर बालाजी के दर्शन का अवसर मिलेगा।














