New Flyover : गाजियाबाद वालों के लिए खुशखबरी! 120 करोड़ की लागत से बनेगा नया फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत

Published On: September 2, 2025
Follow Us
New Flyover
---Advertisement---

New Flyover : ट्रैफिक जाम से जूझ रहे गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। हापुड़ चुंगी चौराहे पर जल्द ही एक नया फ्लाईओवर बनने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 120 करोड़ रुपये होगी और इसकी लंबाई 1200 मीटर तय की गई है। फ्लाईओवर बनने के बाद यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

यहां से यहां तक बनेगा New Flyover

सेतु निगम ने इस फ्लाईओवर के DPR में बदलाव किया है। नए प्लान के मुताबिक, यह फ्लाईओवर IMT गेट से शुरू होकर इनकम टैक्स विभाग की बिल्डिंग के पास खत्म होगा। इसके तैयार होने के बाद पुराना बस अड्डा से आने वाले वाहन सीधे डासना फ्लाईओवर की ओर जा पाएंगे। वहीं, राजनगर एक्सटेंशन से कविनगर थाने की तरफ जाने वाले वाहनों को भी अब रुकना नहीं पड़ेगा। New Flyover

120 करोड़ खर्च होंगे निर्माण पर

करीब 120 करोड़ की लागत से बनने वाला यह फ्लाईओवर गाजियाबाद में ट्रैफिक का बड़ा बोझ कम करेगा। यहां चारों तरफ से वाहनों का दबाव रहता है, ऐसे में यह प्रोजेक्ट स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित होगा।New Flyover

मिनटों में पूरा होगा घंटों का सफर

फ्लाईओवर बन जाने के बाद हापुड़ चुंगी चौराहे पर लगने वाला घंटों का जाम खत्म हो जाएगा। अब स्कूल बस, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और यहां तक कि एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड जैसे इमरजेंसी वाहन भी तेज़ी से अपनी मंज़िल तक पहुंच पाएंगे।New Flyove

लंबाई बढ़ी, इंग्राहम कट पर भी मिलेगा फायदा

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि पहले फ्लाईओवर की लंबाई 800 मीटर तय थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1200 मीटर कर दिया गया है ताकि इंग्राहम कट के पास भी ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द DPR शासन को मंजूरी के लिए भेज दी जाएगी।New Flyover

Delhi Metro: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! 7 नए स्टेशन पर दौड़ेगी छोटी मेट्रो, जानें कहां-कहां रुकेंगी

Skyview Team

Skyview

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment