Delhi Metro: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! 7 नए स्टेशन पर दौड़ेगी छोटी मेट्रो, जानें कहां-कहां रुकेंगी

Published On: September 2, 2025
Follow Us
delhi metro new route 7
---Advertisement---

Delhi Metro New Route 7: नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए एक और बड़ी राहत आने वाली है। दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत अब लाजपत नगर से लेकर साकेत G ब्लॉक तक एक नया कॉरिडोर बनाया जाएगा। करीब 7.3 किलोमीटर लंबे इस रूट पर कुल 7 स्टेशन होंगे और इसके निर्माण पर लगभग 447 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

इस रूट पर सात एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे। मेट्रो साकेत G ब्लॉक, पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्पा भवन, चिराग दिल्ली, GK-1, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर से होकर गुजरेगी।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा और आसान

इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को दी गई है, जो रेल मंत्रालय के अधीन काम करता है। खास बात यह है कि दिल्ली मेट्रो की किसी परियोजना का काम पहली बार RVNL को सौंपा गया है। कंपनी का कहना है कि यह रूट दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को और ज्यादा तेज़, सुविधाजनक और टिकाऊ बनाएगा।Delhi Metro New Route 7

छोटी लेकिन दमदार मेट्रो

इस कॉरिडोर पर 3 कोच वाली छोटी मेट्रो चलाई जाएगी। हर कोच में करीब 300 यात्री सफर कर पाएंगे। इसी वजह से यहां बनने वाले स्टेशन भी सामान्य मेट्रो स्टेशनों से छोटे होंगे। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दिल्लीवासियों को तेज़ और किफायती सफर का एक और नया विकल्प मिलेगा।

Skyview Team

Skyview

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment