Sadulpur News: उपवास पौषध साधना के साथ सादुलपुर में मनाया गया जैन महापर्व समवत्सरी

Published On: August 27, 2025
Follow Us
उपवास पौषध साधना के साथ सादुलपुर में मनाया गया जैन महापर्व समवत्सरी
---Advertisement---

Sadulpur News-सादुलपुर – जैन महापर्व संवत्सरी बुधवार को सेठिया भवन में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में तेरापंथ जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं के अलावा जैनेतर श्रद्धालुओं की भी भागीदारी रही। आचार्य महाश्रमण की वयोवृद्ध शिष्या शासनश्री साध्वी विद्यावती के सानिध्य में त्याग और व्रत का यह समारोह दिनभर चला। इस अवसर पर छोटे-छोटे बालक बालिकाओं ने भी जैन पद्धति से उपवास के साथ अध्यात्म साधना की। 90 वर्षीया साध्वी विद्यावती अस्वस्थता के बावजूद न सिर्फ उपस्थित रही बल्कि लम्बा उद्बोधन प्रवचन भी दिया। Sadulpur News

छह घंटे से भी ज्यादा समय तक लगातार प्रवचन चला, जिसमें समवत्सरी पर्व के महत्व के साथ चौबीस तीर्थंकरों और जैन धर्म के इतिहास के बारे में बताया गया। इसके साथ ही उपवास पौषध करने वाले श्रद्धालुओं को संकल्प करवाए गए। युवा साध्वी प्रशस्त प्रभा ने सबसे ज्यादा लम्बा व्याख्यान दिया। उन्होंने भगवान महावीर के जीवन दर्शन सहित जैन धर्म और त्याग तक की व्याख्या की। साध्वी दिव्य प्रभा, किशन धाड़ेवा, श्याम जैन ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सादुलपुर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद कोठारी, मंत्री विनोद कोचर, युवक परिषद के अध्यक्ष उमेश लुणावत सहित सक्रिय श्रावक गण संदीप घोड़ावत, प्रमोद दुगड़ आदि की भागीदारी रही। Sadulpur News

Sadulpur News: राजगढ़ में शानदार आगाज हुआ गणेश महोत्सव का : शुक्रवार रात्रि तक चलेंगे कार्यक्रम

तेज गर्मी के बावजूद कार्यक्रम में उपस्थिति उल्लेखनीय रही तथा लोगों ने संकल्प के साथ उपवास और पौषध किए। सभाध्यक्ष अमरचंद कोठारी ने बताया कि बुधवार को सुबह सूर्योदय के साथ ही सामूहिक खमत खामणा का पारंपरिक कार्यक्रम होगा। क्षमापना पर्व सिर्फ जैन धर्म में ही मनाया जाता है। यह विशिष्ट कार्यक्रम भी साध्वी वृंद के सानिध्य में ही होगा। इसके बाद सेठिया भवन में ही प्रवासी श्रेष्ठी केसरीचंद जय सुखलाल सेठिया परिवार की ओर से सामूहिक पारणे की व्यवस्था भी की गई है। इन कार्यक्रमों में राजगढ़ सादुलपुर दोनों क्षेत्रों के श्रावक श्राविकाएं शामिल होंगी। Sadulpur News

(राजस्थान टाइम्स न्यूज़ राजस्थान की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए नीले रंग पर क्लिक करें)Rajasthan News

Skyview Team

Skyview

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment