Churu News: लोक देवता बाबा रामदेव सामाजिक समरसता के प्रतीक : पांडिया

Published On: August 26, 2025
Follow Us
Churu News
---Advertisement---

Churu News: सादुलपुर – बाबा रामदेव सिर्फ लोक देवता ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और अद्भुत आध्यात्मिक शक्तियों के प्रतिरूप हैं। उक्त विचार यहां के कथावाचक एवं प्रमुख गायक उपेंद्र पांडिया ने मंगलवार को कथा वाचन के दौरान किए। यहां के एकमात्र बाबा रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव की त्रि दिवसीय जीवन कथा आरंभ हुई है। पांडिया द्वारा वांचित कथा गुरुवार शाम को सम्पन्न होगी।

Churu News

सिद्ध पीठ थान मठूई धाम के महंत निर्मल महाराज के आशीर्वाद एवं पुजारी बाबूलाल स्वामी के पूजन के साथ कथा का आगाज हुआ। कथा के पहले दिन पांडिया ने राजस्थान के लोक देवताओं तथा प्रमुख भक्तों का उल्लेख किया। इसके साथ ही बाबा रामदेव के 24 चामत्कारिक प्रसंगों की जानकारी के साथ अजमल चरित्र का विवरण दिया। Churu News

सादुलपुर – महाराणा प्रताप सेठिया भवन में चल रहे जैन पर्यूषण महापर्व के अंतर्गत सातवें दिन ध्यान दिवस मनाया गया।

इस मौके पर बाबा रामदेव पैदल यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रतन सिद्धूमुखिया, मनीराम दर्जी, रामस्वरूप रजलीवाल आदि ने महन्त महाराज को चादर ओढ़ाते हुए उनका सम्मान किया। व्यस्तता के बावजूद समय निकाल कर कथा के में पहुंचने के लिए कथा वाचक ने भी महन्त का आभार जताया। कार्यक्रम में मंदिर प्रबंधन के सांवरमल, कन्हैयालाल, पवनकुमार तथा महेंद्र स्वामी तथा राजकुमार शर्मा, प्रभु स्वामी के साथ-साथ अन्य भक्तों ने भी भागीदारी निभाई। बुधवार की कथा प्रसंग में जन्म उत्सव विशेष रहेगा। Churu News

(राजस्थान टाइम्स न्यूज़ राजस्थान की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए नीले रंग पर क्लिक करें)

Skyview Team

Skyview

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment